दंतेवाड़ा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार, 9 जनवरी को कुल 63 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें 18 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इन सभी पर एक करोड़ रुपये से अधिक का इनाम घोषित था। सभी नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी कार्यालय पहुंचकर सरेंडर किया।सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों पर कुल 1 करोड़ 19 लाख रुपये से अधिक का इनाम घोषित था। इनमें एक नक्सली दंपति भी शामिल है, जिन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था। ये सभी लंबे समय से नक्सली संगठन से जुड़े हुए थे।
आंकड़ों के मुताबिक
7 नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये,
7 नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये
8 नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपये
11 नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये
और 3 नक्सलियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
आत्मसमर्पण करने वालों में कालाहांडी एरिया कमेटी सचिव, पश्चिम बस्तर डिवीजन के DVCM और ACM जैसे बड़े कैडर के नक्सली भी शामिल हैं। ये सभी कई वर्षों से माओवादी संगठन के साथ सक्रिय थे, लेकिन अब उन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़ने का फैसला किया है।दंतेवाड़ा के एसपी ने बातचीत में बताया कि सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है।
Comments (0)