मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मध्य प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उन तमाम सवालों पर विराम लगा दिया जो चुनाव में कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर किए जा रहे थे। सुरजेवाला ने कहा कि जो पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष होता है वो स्वाभाविक रूप से पार्टी का चेहरा होता है।
इशारों-इशारों में कमलनाथ को बताया सीएम फेस
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ये बयान कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद दिया। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नाम का इशारों-इशारों में समर्थन कर दिया। उन्होंने कहा कि जो पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष होता है, वही स्वाभाविक रूप से चेहरा होता है।दिल्ली में हुई बैठक में 140 नामों पर हुई चर्चा
वहीं, उधर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस ने 140 नामों पर चर्चा की। दिल्ली में हुई इस मीटिंग के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि आज की बैठक में 130 से 140 प्रत्याशियों के नामों पर डिसक्शन हुआ। वहीं सुझाव सुनकर बैठक फिर से बुलाएंगे। नामों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। आने वाले छह-सात दिनों में पहली सूची की घोषणा हो सकती है।Read More: अब सिर्फ 5 रुपये में मिलेगा ताजा भोजन, CM Shivraj ने भोजन वाहनों को दिखाई हरी झंडी
Comments (0)