एमपी विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों ही दलों के शीर्ष नेता राज्य के दौरे पर लगातार आ रहे हैं। इसके साथ ही चुनाव प्रचार की सभाओं में एक दूसरे पर नेताओं के जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए 2018 में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिराने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा। राज्यसभा सांसद ने कहा कि, 'राजा महाराजा भी बिकते हैं।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि, राजा-महाराजा भी बिक गए, लेकिन कांग्रेस के कुछ वफादार विधायकों ने अपना जमीर नही बेचा।
Comments (0)