CG NEWS : लोरमी। समाज में इन दिनों नवजात बच्चों को झाड़ियों में फेंकने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है जो सभ्य समाज को शर्मशार कर रही है और इसका खामियाजा नवजात बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत झझपुरी गांव में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। अज्ञात महिला अपने नवजात बच्चे को सुनसान इलाके में झाड़ियों के बीच फेंककर चली गई। जिसे सुबह ग्रामीणों के द्वारा देखते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद लोरमी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद नवजात शिशु को लोरमी के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल नवजात का प्राथमिक उपचार मातृ एवं शिशु अस्पताल में किया जा रहा है।
Comments (0)