मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम प्रचार थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी अगले 48 घंटे सिर्फ डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे। अन्य किसी भी प्रचार सामग्री का उपयोग नहीं होगा। बाहरी नेताओं और कार्यकर्ताओं की रवानगी भी होगी। बीजेपी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मध्य प्रदेश में अपनी फौज उतार दी है। मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और सीनियर लीडर चुनाव प्रचार में जनसभाओं के साथ साथ रोड शो भी करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, सीहोर, रायसेन, विदिशा और भोपाल में करेंगे चुनावी सभाएं और बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील। UP के सीएम योगी आदित्यनाथ पन्ना, अशोकनगर, भोपाल और छिंदवाड़ा में करेंगे चुनावी प्रचार। केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना में करेंगे चुनाव प्रचार और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सतना और जबलपुर में करेंगे चुनावी प्रचार। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर की संभालेंगे कमान और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे जनसभा को संबोधित। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते दमोह व रायसेन में संभालेंगे चुनावी मोर्चा और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की करेंगे अपील।
देवेन्द्र फडणवीस
केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जबलपुर और बालाघाट में करेंगी जनसभाएं और मांगेंगी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट। महाराष्ट्र्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस छिंदवाड़ा पार्ट प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की करेंगे अपील। रामलाल रौतेल एवं उत्तराखंड शासन के मंत्री सतपाल जी महाराज बालाघाट, बैतूल व धार की विभिन्न विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
Comments (0)