राजगढ़
विधानसभा चुनाव तो संपन्न हो चुके हैं, लेकिन मतगणना 3 दिसंबर को होना है। इस सबके बीच ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस को कहीं न कहीं अंदरखाने संदेह है। यही कारण है कि प्रमुख लोग स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम मशीनों की निगरानी के लिए तैनात है। यह निगरानी उनके द्वारा 3 दिसंबर सुबह मतगणना शुरू होने के पहले तक की जाएगी।
17 नवंबर को चुनाव संपन्न होने के बाद राजगढ़ जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की ईवीएम को कालेज परिसर में स्ट्रांग रूम में रखा गया है। स्ट्रांग रूम में मशीनें रखने के बाद वहां सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं, ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके व ईवीएम की सुरक्षा को कोई खतरा न रहे।
मशीनों की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन द्वारा खास इंतजाम किए गए हैं। लेकिन इस सबके बीच प्रमुख राजनैतिक दल कांग्रेस पूरी तरह से सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं है। यही कारण है कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए खुद मैदान में हैं। स्वयं मौके पर स्ट्रांग रूम के बाहर मौजूद रहकर निगरानी रख रहे हैं।
तीन-तीन लोगों को किया तैनात, 24 घंटे डयूटी
कांग्रेस ने ईवीएम की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से तीन-तीन लोगों की ड्यूटी लगाई। आयोग के मुताबिक स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी रखने के लिए एक विधानसभा क्षेत्र से एक व्यक्ति को आठ घंटे से अधिक समय तक रूकने की अनुमति नहीं है। ऐसे में कांग्रेस ने जिले की पांचों विधानसभा सीटों से आठ-आठ घंटे के हिसाब से तीन-तीन कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की डयूटी लगाई है। ऐसे में एक साथ पांचों विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहते हैं।
Comments (0)