मध्य प्रदेश प्रदेश के रतलाम जिले के अंतर्गत आने वाले सैलाना थाना इलाके के ग्राम भैंसा डाबर में आई एक बारात में पटाखे फोड़ने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि पटाखे की चिंगारी उड़कर पास में स्थित खेत में रखे घास के पुलों में जा गिरी, जिससे एकाएक उनमें आग भड़क उठी। इस दौरान बारात में शामिल दो युवक आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन खेत में अंधेरा होने के कारण बगैर मुंडेर के कुएं में जा गिरे। बता दें कि घटना के बाद देर रात को एक युवक का शव कुएं से निकाल लिया गया था, जबकि दूसरे का शव कुएं से रविवार सुबह रेस्क्यू किया गया है।
घटना के बाद बरात लेकर आए परिवार और शामिल लोगों में उस समय मातम छा गया। बताया जा रहा है कि बारातियों द्वारा पटाखे चलाते समय उड़ी चिंगारी नजदीक स्थित गेहूं के खेत में जा गिरी, जिससे खेत में रखे घास में आग लग गई। आग भड़कती देख उसे बुझाने बारात में शामिल विनोद और अजय खेत की तरफ दौड़े। लेकिन बीच में बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरे, जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई है। बारात में शामिल लोगों का कहना है कि कुएं में दोनो एक साथ गिरे थे, जिसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने अजय नामक के युवक का शव देर रात को निकाल लिया था,
बारात में पटाखे फोड़ते समय बड़ा हादसा हो गया। चिंगारी उड़कर पास के खेत में जा गिरी, जिससे आग भड़क उठी। इस दौरान बारात में शामिल दो युवक आग बुझाने दौड़े, लेकिन खेत में अंधेरा होने के कारण बगैर मुंडेर के कुएं में जा गिरे। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है।
Comments (0)