इंदौर जिले की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर को मतदान हुआ था। 20 लाख 32 हजार 266 मतदाताओं का जनमत 2 हजार 561 ईवीएम में बंद है। जिन्हें नेहरू स्टेडियम में बनाए गए 9 स्ट्रांग रूम में रखा गया है।
बता दे कि 3 दिसम्बर को इन ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी। इसके लिए गणित के जानकारों को नियुक्त किया जाएगा, ताकि मतों की गणना का कार्य आसानी से हो सके। मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण का दौर भी जल्द शुरू होगा। इसके अतिरिक्त मतगणना कर्मचारियों का रेंडमाइजेशन भी किया जाएगा।
कर्मचारियों को पत्र भेजे गए
इंदौर जिले की 9 सीटों पर हुए मतदान की गिनती के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने तैयारी कर ली है। इसके लिए जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है, उन्हें पत्र भेजे गए है। 3 दिसंबर को मतगणना नेहरु स्टेडियम में होगी और 20 लाख 32 हजार 266 वोट 10 घंटों में गिने जाएंगे। जो उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे, उन्हें निर्वाचन आयोग प्रमाण पत्र देगा।
नौ कक्षो में होगी गणना
सभी नौ विधानसभा सीटों की गिनती नो कक्षों में होगी। राऊ, सांवेर और देपालपुर विधानसभा सीट की गिनती पहली मंजिल पर की जाएगी। अन्य की गणना नीचे के कक्षों में होगी। अभ्यर्थियों के अलावा अधिकृत एजेंट ही इन कक्षों में प्रवेश कर सकेंगे। मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। स्टेडियम में अधिकृत पास वालों को ही प्रवेश मिलेगा।
प्रत्येक विधानसभा में 14 चरण
जिले की सभी नो विधानसभा क्षेत्र में 14 चरण में मतों को गिना जाएगा। सबसे पहला परिणाम तीन नंबर विधानसभा को दोपहर ढाई बजे तक आ सकता है। इस विधानसभा सीट में सबसे कम 193 बूथ है और मतदान भी 71 प्रतिशत हुआ है। इसके अलावा सबसे आखिर में पांच नंबर विधानसभा का परिणाम आएगा। इस विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा 2.79 लाख वोटों की गिनती की जाएगी, जो रात तक जारी रहेगी।
Comments (0)