मध्यप्रदेश विधानभा चुनाव में मतदान के लिए अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं। ऐसे में चुनाव आयोग भी कानून का उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। बीते 40 दिनों में मध्यप्रदेश में आचार सहिंता के उल्लंघन की एक हजार से ज्यादा FIR दर्ज की गई हैं। इसके अलावा 2018 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में प्रशासन अब तक चार गुना ज्यादा अवैध चीज़ों और रूपयों की जब्ती कर चुका है। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 2018 के चुनावों में आचार सहिंता के दौरान प्रशासन ने 73 करोड़ रूपये की शराब, चुनाव सामग्री, नशे की चीजें और नगद रूपये जब्त किए थे।
मध्यप्रदेश विधानभा चुनाव में मतदान के लिए अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं। ऐसे में चुनाव आयोग भी कानून का उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाई कर रहा है।
Comments (0)