मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के सियासी बिसात बिछ चुकी है। चुनाव की तारीखों जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे घमासान अब और तीखा होता जा रहा है। राजनीतिक दल के साथ साथ प्रत्याशी भी अपने अपने संसदीय क्षेत्र में जुट गए है। प्रत्याशी सहित नेता संस्था संगठन और समाज के लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। वहीं इस बीच हर हर मोदी और घर घर मोदी के नारे गूंजने का मामला सामने आया है।
मस्जिद के आमिल जौहर अली ने PM मोदी की दिल खोलकर की तारीफ। आमिल जौहर अली ने कहा कि, हमारे वजीरे आलम की हम बेहद कद्र करते है उनसे हमारे घर जैसे रिश्ते है। अल्लाह करें उन्हें कामयाबी मिले।
Comments (0)