मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान तो 17 नवंबर को पूरे हो गए, लेकिन कानून व्यवस्था बनाने बैतूल आए कर्नाटक के 1400 जवान फंस गए है। वे पिछले 4 दिनों से अपनी ट्रेन नहीं आने से यहीं पर फंसे हुए हैं। भाषाई समस्या, अपना देशी भोजन नहीं मिलने और ठहरने की उचित व्यवस्था नहीं होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने उन्हें जल्द वापस भेजने की गुहार लगाई है। ये सभी जवान बैतूल के एक छात्रावास में रुके हुए है।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान तो 17 नवंबर को पूरे हो गए, लेकिन कानून व्यवस्था बनाने बैतूल आए कर्नाटक के 1400 जवान फंस गए है।
Comments (0)