मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बनने लगी है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अलर्ट हो गए हैं। सीएम ने सभी जिलों के कलेक्टरों से चर्चा कर प्रत्येक जिले में बारिश से उत्पन्न हो रही स्थिति की समीक्षा बैठक की है।
स्टेट सिचुएशन रुम से सभी जिलों के संपर्क में है
सीएम लगातार स्टेट सिचुएशन रुम से सभी जिलों के संपर्क में है। उन्होंने आज सुबह मुख्य सचिव एसीएस राजेश राजौरा सहित संबंधित जिलों के कलेक्टर्स से फोन पर बात कर जिले के हिसाब से आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। सीएम ने आज सुबह नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर, कलेक्टर से र्चचा कर जिले की जानकारी ली। इसक अलावा रायसेन, विदिशा और भोपाल जिले के कलेक्टरों से फोन पर बात कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाए, उसका पालन अवश्य करें
सीएम ने कहा कि नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में लगातार तेज बारिश की वजह से नर्मदा और बेतवा का जलस्तर बढ़ा रह है। हम लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बांधों में जलभराव की स्थिति की समीक्षा कर नियंत्रित तरीके से गेट खोलकर नर्मदा और बेतवा के जलस्तर को सामान्य रखने का प्रयास कर रहे हैं। मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि जिला प्रशासन के द्वारा जिन निचली बसावट के गांवों और बस्तियों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाए, उसका पालन अवश्य करें।
ये भी पढे़- भारत और अमेरिका की आपत्ति के बावजूद,श्रीलंका पहुंचा चीन का जासूसी जहाज
भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है
एमपी में बारिश का दौर जारी रहने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल संभाग में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Comments (0)