मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इस बीच चुनाव को लेकर कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। ऐसे में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी के घोषणा पर जमकर हमला बोला है। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि, बीजेपी का घोषणा पत्र झूठ पत्र है। इनकी कोई स्वतंत्र सोच नहीं है, कोई विजन नहीं है इसीलिए कांग्रेस की नकल की है।
दरअसल, बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस संकल्प पत्र में पांच सालों तक गरीबों को मुफ्त राशन देने का वादा किया गया है। साथ ही बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किसानों को भी खुश करने की कोशिश की है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किसानों से 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं और 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदी का वादा किया है। साथ ही किसानों के किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना से किसानों को सालाना 12 हजार करोड़ दिए जाएंगे। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में लाडली बहनों से भी वादा किया है कि उनको आर्थिक सहायता और साथ में पक्का मकान दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इस बीच चुनाव को लेकर कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। ऐसे में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी के घोषणा पर जमकर हमला बोला है। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि, बीजेपी का घोषणा पत्र झूठ पत्र है। इनकी कोई स्वतंत्र सोच नहीं है, कोई विजन नहीं है इसीलिए कांग्रेस की नकल की है।
Comments (0)