आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में कांग्रेस पार्टी के द्वारा आजादी का हीरक महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके उपलक्ष्य में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में 75 किलोमीटर की पदयात्रा की जाएगी उक्त कार्यक्रम पूरे प्रदेश में 9 अगस्त से 14 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसी कड़ी में लोरमी विधानसभा मे इस कार्यक्रम को पूर्ण कराने की जिम्मेदारी शत्रुहन सोनू चंद्राकर को दी गयी है जिसके नेतृत्व में आज लोरमी विधानसभा के ग्राम अखरार से पदयात्रा की शुरुवात की गई है।
9 अगस्त से 14 अगस्त तक पदयात्रा कार्यक्रम रखा गया
लोरमी विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या उपस्थित रहे। वहीं पदयात्रा के दौरान लोरमी विधानसभा के प्रभारी शत्रुहन सोनू चंद्राकर ने बताया कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार 9 अगस्त से 14 अगस्त तक पदयात्रा कार्यक्रम रखा गया है जिसमे हम सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल होकर प्रदेश सरकार की महत्वकांछि योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचा रहे है।
ये भी पढ़े- भाजपा- जदयू का गठबंधन टूटा,सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
9 अगस्त से 14 अगस्त तक पदयात्रा कार्यक्रम रखा गया
कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले जो 36 वायदे किये थे उनमें करीब 30 वायदे प्रदेश सरकार पूरी कर चुकी है बाकी के वायदे प्रदेश सरकार के द्वारा जल्द ही पूर्ण कर लिए जाएंगे। वहीं लोरमी जनपद पंचायत की उपाध्यक्षा और कांग्रेस नेत्री खुशब आदित्य वैष्णव ने बताया कि इस कार्यक्रम की रूपरेखा नव संकल्प शिविर में ही रखी गयी थी जिसके बाद प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर यह पदयात्रा निकली जा रही है जिसमे सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुँचाने का कार्य हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है।
ये भी पढ़े- लालू यादव की बेटी रोहिणी ने ट्वीट कर कहा- राजतिलक की करो तैयारी…आ रहे हैं, लालटेन धारी
Comments (0)