मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन जितेंद्र सिंह का कहना है कि कुछ राज्य के जिन विधायकों के खिलाफ क्षेत्र में एंटी इनकंबेंसी की रिपोर्ट है और स्थानीय स्तर पर विरोध है। तो उनका टिकट कट सकता है। यह इशारा उन्होंने अपने गृह नगर अलवर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान किया। इसी बीच कांग्रेस खेमें से यह खबर भी है कि 80 नाम की पहली सूची जल्द ही जारी हो सकती है।
80 प्रत्याशियों के नाम हुए फाइनल
पार्टी सूत्रों ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी की 3 अक्टूबर को दिल्ली में हुई बैठक में 65 विधायकों और 15 अन्य पूर्व विधायक (जो 2018 का चुनाव हार गए थे) के नाम पर चर्चा हो चुकी है। इनकी सूची भी तैयार कर ली गई है। स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा 80 नाम फाइनल किए जा चुके हैं। बाकी 150 सीटों पर नाम तय किए जाने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की अगली बैठक 11 अक्टूबर को होगी। जिसमें चर्चा के बाद फाइनल नाम तय किए जाएंगे।ओबीसी वर्ग को मिलेगा विशेष तवज्जो
इसी बीच अलवर में स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने खुलासा किया कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र पर 11 सर्वे करवाए गए हैं। उन सर्वे में जो प्रत्याशी जीतेगा। पार्टी उसको टिकट देगी। साथ ही पार्टी आला कमान की तरफ से इस बार ओबीसी वर्ग को विशेष तवज्जो दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कुछ विधायकों के खिलाफ क्षेत्र में एंटी इनकंबेंसी और विरोध है। तो उन विधायकों का टिकट कटेगा।प्रत्याशियों के नामों पर चल रहा गहन मंथन
उन्होंने कहा कि सभी 230 सीटों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का पहला राउंड पूरा कर लिया गया है। स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा जिन सीटों पर जो नाम तय किए गए हैं। उन्हें 7 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली सीईसी की मीटिंग में रखा जाएगा। यहां से मंजूरी के बाद पहली सूची जारी कर दी जाएगी।Read More: भोपाल, इंदौर सहित अन्य शहरों में चलेंगे दीनदयाल चलित रसोई केंद्र, सीएम आज करेंगे शुभारंभ
Comments (0)