एमपी की 230 सीटों पर सुबह 07 बजे से होगी वोटिंग शुरू हो चुकी है। एमपी में 2 हजार 533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है। प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में दिग्गज नेता करेंगे मतदान। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बुधनी में प्रातः 7.30 बजे बुधनी विधानसभा के ग्राम जैत के आदर्श मतदान केन्द्र पर करेंगे मतदान। प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा प्रातः 8.30 बजे हुजूर विधानसभा के वार्ड क्र. 80 के बूथ क्र. 223।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर
केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक व नरेन्द्र सिंह तोमर प्रातः 10.30 बजे बीईओ, कार्यालय परिसर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय बारादरी, मुरार। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रातः 10.30 बजे ग्वालियर के जल विहार स्थित एएमआई शिशु मंदिर। केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते प्रातः 8 बजे निवास विधानसभा के ग्राम जेवरा बूथ क्र. 131। केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक प्रातः 8 बजे टीकमगढ़ के ईदगाह के सामने यांत्रिकी सेवा विभाग बूथ क्र. 74 पर।
कैलाश विजयवर्गीय इंदौर
केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल प्रातः 8 बजे नरसिंहपुर के शंकराचार्य वार्ड बूथ क्र. 194 में। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के कनकेश्वरी महाविद्यालय बूथ क्र. 258 में। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रातः 8 बजे दतिया के वार्ड-29 के राजघाट कॉलोनी। महाराष्ट्र्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया प्रातः 10.35 बजे भगत सिंह नगर, एबेंजर स्कूल। गोपाल भार्गव रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा। राजेन्द्र शुक्ला रीवा विधानसभा के वार्ड क्र. 23 बूथ क्र. 111 अमहिया में।
कविता पाटीदार महू
अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य प्रातः 7 बजे गोहद नगर पालिका परिषद के परिसर में। वरिष्ठ नेता प्रभात झा प्रातः 10 बजे खादी ग्रामोद्योग, जीवाजी गंज ग्वालियर में। पार्टी की प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार प्रातः 8 बजे महू के वार्ड क्र. 172 पर मतदान करेंगी।
Comments (0)