भिलाई, छत्तीसगढ़। महादेव सट्टा ऐप के मामले में सोमनवार को प्रवर्तन निदेशालय ने सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर के बिजनेस पार्टनर दीपक सावलानी के रेड मारी है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी सुबह से कार्यवाई जारी है।अबतक मिली जानकारी के अनुसार, महादेव बैटिंग ऐप के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर के बिजनेस पार्टनर दीपक सावलानी के नेहरू नगर स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम कार्यवाई कर रही है।
Read More: नोट करें लोकेशन : ये है रायपुर का सबसे मशहूर मार्केट, यहां आपके बजट में मिल जाएगी "गरबा ड्रेस"
बताया जा रहा है कि, दीपक सावलानी जूस फैक्ट्री में सौरभ चंद्राकर का पार्टनर था। दीपक महादेव ऐप के पैसों का लेनदेन करने में सौरभ चन्द्राकर और रवि उप्पल का सहयोग करता है।दीपक सावलानी ने अपना नाम बदलकर दुबई में डेरा डाला था। ईडी की टीम सुबह से दीपक के घर में छानबीन कर रही है। इसके अलावा ईडी की टीम ने सतनाम सिंह के शांति नगर निवास पर भी रेड डाली है। इससे पहले भी ईडी यहां दबिश दे चुकी है। महादेव बैटिंग एप से जुड़े सभी लोगों के यहां छानबीन जारी है।
Comments (0)