CG NEWS : सीएम भूपेश बघेल का बयान नगरनार स्टील प्लांट बेचने की तैयारी में है केंद्र सरकार देश की पांच बड़ी कंपनी बिडिंग में शामिल है। ये बस्तर के लोगों के जनभावनाओं के खिलाफ है। NMDC नहीं चलाना चाहती तो BSP सेल दे दिया जाए, हमने विधानसभा में नगरनार स्टील प्लांट चलाने का प्रस्ताव लाया था। लेकिन केंद्र सरकार क्लाज लाकर क्राइटेरिया से बाहर कर दिया एक तरफ उद्घाटन की तैयारी चल रही तो दूसरी तरह बेचने की तैयारी चल रही।
पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा
आज पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती और हर साल हम कार्यक्रम करते हैं,राजीव गांधी किसान न्याय योजना, और भूमि न्याय योजना की राशि की दूसरी किस्त हम जारी करेंगे।साथ मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा, और भी बहुत सौगात महासमुंद जिले को मिलेगीराहुल गांधी के लद्दाख दौरे पर सीएम भूपेश बघेल का बयान
आज राहुल गांधी लद्दाख में है,उनका कहना है कि लद्दाख के लोग अब चारागाह भूमि पर पशुओं को चराने नहीं ले जा सकते क्योंकि वह भूमि चीन के कब्जे में है एक तरफ पीएम और भारत सरकार कहते हैं एक भी जमीन उनके कब्जे में नहीं है। वहीं दूसरी तरफ लद्दाख के लोग कह रहे हैं की चरागाह की जमीन वह चीन के कब्जे में है।आम आदमी पार्टी पर सीएम बघेल ने कसा तंज
अभी बहुत सारे लोग आएंगे बहुत सारे लोगों के घोषणा पत्र जारी होगी पिछले समय जोगी जी ने कहा था हम चांदी की सड़क बनाएंगे,अभी बहुत सारे दल आएंगे और घोषणा पत्र जारी करेंगे।Read More: CG NEWS : क्रेशर प्लांट में मशीन ऑपरेटर पर गिरा पत्थर, दबने से मौत...
Comments (0)