महाकाल की आखिरी सवारी में शामिल होने केंद्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर पहुंचे, जहां इंदौर एयरपोर्ट पर भाजपा के कार्यकर्ता और सिंधिया समर्थकों ने सिंधिया का जोरदार स्वागत किया, तो वहीं सवारी के लिए उज्जैन रवाना होने से पूर्व सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात करने उनके निवास भी पहुंचे।
भगवान महाकाल की सवारी में ज्योतिरादित्य सिंधिया हर वर्ष अंतिम सवारी में शामिल होते हैं
दरअसल, उज्जैन में निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारी में ज्योतिरादित्य सिंधिया हर वर्ष अंतिम सवारी में शामिल होते हैं, वहीं इस साल भी ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने परिवार के साथ सवारी में शामिल होने के लिए इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर इंदौर के स्थानीय भाजपा नेताओं सिंधिया की अगवानी की, तो वही एयरपोर्ट के बाहर सिंधिया समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का फूल मालाओं और से जमकर स्वागत किया।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के घर उनसे मुलाकात करने पहुंचे
वही सवारी में शामिल होने के पूर्व, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के घर उनसे मुलाकात करने पहुंचे, जहां कैलाश विजयवर्गीय ने पुष्पगुच्छ देकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत किया, वही सिंधिया ने अपने बेटे के साथ ही विजयवर्गीय के परिवार परिवार में कुछ समय व्यतीत किया, वही मीडिया से चर्चा करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैलाश विजयवर्गीय से इस मुलाकात को पूर्ण तरह पारिवारिक मुलाकात बताया।
ये भी पढ़े- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ताशकंद दौरे पर,कल शंघाई सहयोग बैठक में लेंगे हिस्सा
शहर विकास और प्रदेश विकास को लेकर काम करेंगे
उन्होंने कहा की उनके द्वारा कैलाश विजयवर्गीय के साथ मिलकर शहर विकास और प्रदेश विकास को लेकर काम करेंगे। इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी स्थिति जर्जर हो चुकी है, साथ ही उन्होंने खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताते हुए कहा की हमारी सोच और विचारधारा राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र विकास की है, और पीएम मोदी, अमित शाह और नड्डा जी के नेतृत्व हमेशा काम किया जायेगा।
Comments (0)