CG NEWS :रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव एप को कर लगातार कोई न कोई खुलासा सामने आ रहा है। महादेव ऑनलाईन सट्टा एप मामले में ईडी ने आज रायपुर और कवर्धा जिले के दोनों पुलिस अधीक्षकों को पूछताछ के लिए तलब किया है। गुरुवार को कवर्धा के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव से कई घंटों तक पूछताछ हुई थी। जिसके बाद आज रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल को ईडी ऑफिस बुलाया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने पहले उनके व्हाट्सएपर पर समंस किया। अभिषेक पल्लव गुरुवार दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर के ईडी कार्यालय पहुंचे। उनसे लंबी पूछताछ हुई। उनसे महादेव एप के खिलाफ की गई कार्रवाइयों की जानकारी ली गई। लंबी पूछताछ के बाद शाम पांच बजे अभिषेक पल्लव कवर्धा के लिए रवाना हुए। आज रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल से ईडी आफिस में पूछताछ शुरू हो गई है। बता दें कि, महादेव एप मामले में शुभम सोनी के वीडियो में इन अधिकारियों के नाम का जिक्र हुआ। जिसके बाद सियासी पारा और हाई हो गया है। वही ईडी के अधिकारी लगातार मामले की जांच कर रहे है।
Read More: CG NEWS : कांग्रेस के तीन सदस्य पार्टी से निष्कासित....
Comments (0)