केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन राव सिंधिया की कंपनी से 12 लाख रुपए की ठगी करने वाला प्रोक्यूरमेंट मैनेजर शिवम गुप्ता पुलिस के हाथ आ गया है। उसने कंपनी के साथ धोखाधड़ी को कबूल किया है, लेकिन जालसाजी से कमाई रकम का पूरा हिसाब किताब नहीं उसने नहीं दिया है। उसने इस रकम को फरेबी साथियों के बीच बांट लिए जाने की जानकारी दी है।
सब्जी कारोबार करने वाली हाइपर ग्रोसर कंपनी से 12 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। केंद्रीय मंत्री के बेटे और उनके पार्टनर सूर्यांश जैन कंपनी के डायरेक्टर हैं। कंपनी से ठगी प्रोक्यूरमेंट मैनेजर शिवम गुप्ता ने की है। दो दिन पहले कंपनी के प्रबंधक उत्कर्ष हेंडे निवासी श्रीधर अपार्टमेंट ने कंपनी का हिसाब किताब मिलाया, तब शिवम की करतूत सामने आई थी। उत्कर्ष की शिकायत पर पुलिस ने शिवम समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। अब पुलिस शिवम को राउंडअप कर उससे जालसाजी का तरीका और इसमें शामिल लोगों के नाम उगलवा रही है।
हाइपर ग्रोसर कंपनी से 12 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। केंद्रीय मंत्री के बेटे और उनके पार्टनर सूर्यांश जैन कंपनी के डायरेक्टर हैं।
Comments (0)