मध्यप्रदेश में चुनावी साल में नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इसी क्रम में कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणसिंह सपरा ने आज यानी की शनिवार को भोपाल स्थित पीसीसी कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर राज्य की शिवराज सरकार पर निशाना साधा।
एमपी में लड़कियों के साथ दुष्कर्म सबसे अधिक हुए
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणसिंह सपरा ने कहा कि, शिवराज सरकार रक्षक बनने का वादा करके भक्षक बन गई है। शिवराज जी "थोथा चना बाजे घना" जैसे ही है। उन्होंने आगे कहा कि, हार सामने देखकर शिवराज जी ने मानसिक संतुलन खो दिया है। कांग्रेस नेता चरणसिंह सपरा ने कहा कि, सर्वेक्षण के अनुसार, पूरे एमपी में लड़कियों के खिलाफ दुष्कर्म के सबसे अधिक मामले आए है। मामा केवल रक्षाबंधन में 250 रुपए दे कर अपनी जान छुड़ाने का प्रयास करते हैं।
बीजेपी गोडसे वाले लोग हैं
चरणसिंह सपरा ने कहा कि, उज्जैन, इंदौर,भोपाल जैसे कई शहरों में बेटियो के खिलाफ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है। हमे न केवल शिवराज सिंह से ही नहीं बल्कि अमित शाह और जेपी नड्डा से भी ये सवाल पूछना चाहिए जो केवल गांधी परिवार को गलत बात कर रहे है। कांग्रेस नेता ने कहा कि, ये गोडसे वाले लोग हैं, जो गांधी जी का अपमान करते है। वहीं इस दौरान उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को "घोषणा जी" कहते हुए कहा - जो 53000 से भी ज्यादा घोषणाएं कर चुके हैं।
Comments (0)