विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल में एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का हिंदू संगठन ने विरोध किया। इस विरोध के कारण रणबीर और आलिया मंदिर नहीं पहुंच पाए। हालांकि भारी विरोध के बीच डायरेक्टर अयान मुखर्जी और प्रोडक्शन टीम ने मंदिर के गर्भ गृह में दर्शन किए। वहीं रणबीर और आलिया को सुरक्षा के चलते इंदौर लौटना पड़ा।
काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया
मंगलवार शाम 7 बजे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के महाकाल मंदिर में आने का पता जैसे ही हिंदू संगठनों को लगा तो वो अलर्ट हो गए। शाम 4 बजे से ही मंदिर के बाहर एक्टर्स के पहुंचने के समय से पहले VIP प्रवेश द्वार के आसपास विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता इकठ्ठा होना शुरू हो गए। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। जैसे ही प्रोडक्शन टीम और अधिकारियों की गाड़ी तय समय पर प्रवेश द्वार पर पहुंची, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शरू कर दी। काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को रोकना चाहा तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की पुलिस से बहस हुई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ा। हालांकि मूवी की प्रोडक्शन टीम और अयान मुखर्जी डायरेक्टर ने मंदिर के में बाबा महाकाल के दर्शन किए और मीडिया से बात की।
फिल्म की सफलता के लिए उन्होंने भगवान से प्रार्थना की
अयान मुखर्जी ने बताया कि फिल्म के रिलीज होने से पहले उनकी बाबा महाकाल के दर्शन करने की बहुत इच्छा थी और वो आज दर्शन करके बहुत खुश हैं। फिल्म की सफलता के लिए उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे साथ रणबीर कपूर के ट्रेनर धीपेश भट्ट जिन्हें शिवोहम के नाम से जाना जाता है, वह भी है और टीम के कई सदस्य हैं। हमें बहुत अच्छे से दर्शन हुए हैं। अयान ने विरोध-प्रदर्शन के सवाल पर चुप्पी साध ली थी।
ये भई पढ़े- प्रदेश की लाडली लक्ष्मी को शिवराज सरकार और देगी 25 हजार रुपये, कैबिनेट में लिया फैसला
फिल्म के लेकर बॉयकॉट ट्रेंड्स चल रहे है
बॉयकॉट का ट्रेंड अब ब्रह्मास्त्र को भी अपने चपेट में लेने में जुटा है। हालांकि फिल्म को अभी तक बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और दर्शकों में इसे लेकर उत्सुकता भी देखी जा सकती है। फिल्म को लेकर अब प्रदर्शन शुरू हो गए हैं और सोशल मीडिया पर भी फिल्म के लेकर बॉयकॉट ट्रेंड्स चल रहे है।
Comments (0)