कमलनाथ पर जानकारी लीक करने के आरोपों पर मंत्री विश्वास सारंग ने बयान दिया है। ये बहुत ही गंभीर मामला है और देश की सुरक्षा पर सेंध का मामला है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, ये बात तो सही है कि जो कमलनाथ जी का दामन है बहुत दागों से भरा है। चाहे 84 के सिख दंगों की बात हो और अब ये नया खुलासा है और ये बहुत खतरनाक है।
देश की सुरक्षा पर कुठाराघात किया
जिस प्रकार से उन्होंने हिन्दुस्तान की हमारे देश की सुरक्षा पर कुठाराघात किया है । यदि ऐसा डॉक्यूमेंट को लीक करने की साज़िश में कमलनाथ का हाथ है तो उनको आगे आकर इसकी सफाई देनी पड़ेगी। वो देश के अनेक बार मंत्री रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अभी वो मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और फिर से मुख्यमंत्री बनने की बात करते हैं। ऐसे व्यक्ति पर यदि हिंदुस्तान की सुरक्षा में सेंध लगाने का इंल्जाम है तो निश्चित रूप से ये बहुत गंभीर मामला है ये छोटा मामला नहीं है।कमलनाथ जी एवं कांग्रेस को जवाब देना होगा
कांग्रेस को कमलनाथ को आगे आकर इसकी सफ़ाई देनी पड़ेगी। ये बहुत गंभीर मामला है ये राजनीतिक विषय नहीं है देश की सुरक्षा का विषय है देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़, इसका अधिकार किसी को नहीं है, कमलनाथ जी एवं कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा |Read More: कूनो में 8 चीतों की मौत के बाद PCCF पर गिरी गाज, पद से हटाया गया, असीम श्रीवास्तव को मिली जिम्मेदारी
Comments (0)