रायपुर - Dharma Guru Baldas of Satnami Samaj joined BJP छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीना में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहाँ एक ओर विपक्ष में बैठी भाजपा के केंद्रीय नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा चल रहा है। सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारकर प्रदेश के सभी वर्गों साधने में लगी है। इसी बीच सतनामी समाज के धर्म गुरु बालदास सुपुत्र खुशवंत सिंह बड़ी संख्या में गुरु बालदास के समर्थको के साथ बीजेपी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के समक्ष खुशवंत सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
एससी सीटों पर गुरु बालदास का बड़ा प्रभाव है 2018 विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। कोई पद नहीं मिलने से काफी दिनों से नाराज चल रहे थे। छत्तीसगढ़ में 10 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, सुनील सोनी, नवीन मार्कण्डेय, गुरु बालदास के बेटे खुशवंत सिंह व परिवार मौजूद रहें।
MP/CG
Comments (0)