पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्रीय एजेंसियों पर तीखा हमला बोला।
BJP के नेता भी मानते हैं लखमा निर्दोष
भूपेश बघेल ने कहा, "आज BJP के मंत्री और नेता गलती से सच बोल रहे हैं। निर्दोष कवासी लखमा को एक साल से ED और EOW ने जेल में बंद कर रखा है, जबकि बीजेपी के नेता भी यह मान रहे हैं कि वह निर्दोष हैं।"
"अगर लखमा निर्दोष हैं तो क्यों हुई कार्रवाई?"
बघेल ने सवाल उठाया, "अगर लखमा निर्दोष हैं तो फिर कार्रवाई क्यों की गई? FIR क्यों दर्ज की गई?" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ED ने अब तक कवासी लखमा की ओर से दिए गए जवाब पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
BJP पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "बीजेपी यह कहती है कि लखमा के बेटे को छुड़ा लिया गया। अगर मेरी बात मानते तो वह जेल क्यों जाते?" बघेल ने बीजेपी पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी अपने राजनीतिक फायदे के लिए ऐसे मुद्दों का इस्तेमाल कर रही है।यह बयान प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ लेकर आया है, जहां बघेल ने बीजेपी और केंद्रीय एजेंसियों के रवैये पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
Comments (0)