इंदौर रालामंडल में तेजाजी नगर बाईपास के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी समेत 3 की मौत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह सड़क हादसा तब हुआ जब यह सभी लोग कार में सवार होकर एक फंक्शन से लौट रहे थे। उसी दौरान उनकी कार की एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है एक घायल है, जिसका इलाज अभी जारी है।
कमलनाथ ने जताया शोक
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा इंदौर में एक सड़क हादसे में मेरे साथी और मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की सुपुत्री प्रेरणा के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।यह अत्यंत हृदयविदारक घटना है। मेरी सहानुभूति बाला बच्चन के परिवार के साथ है।ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
ई
Comments (0)