मंदसौर जिले में जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते स्कूली बच्चों को राहत दी गई है। कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 7 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया है। उच्च कक्षाओं के लिए स्कूल संचालन समय में संशोधन किया गया है।
नर्सरी से 5वीं तक के विद्यार्थियों का 13 जनवरी तक अवकाश
जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी शासकीय और अशासकीय प्राथमिक विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के छात्रों का अवकाश रहेगा। वहीं, कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के शासकीय और अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों का संचालन प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। परीक्षाएं और अन्य आवश्यक गतिविधियां पूर्व निर्धारित समयानुसार ही जारी रहेंगी।
शीतलहर के कारण स्कूलों में छुट्टी,
शीतलहर और कम तापमान को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों के लिए अवकाश रहेगा, जबकि माध्यमिक कक्षाओं के लिए स्कूल समय में बदलाव किया गया है।
Comments (0)