मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है, जिससे प्रदेशवासियों को विशेषकर सुबह के समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्वालियर-चंबल संभाग में ठंड अपने चरम पर है और तापमान 7 डिग्री तक गिर गया है। इसी को देखते हुए राज्य शासन ने कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि बच्चों को ठंड के कारण परेशानी न हो।
सुबह के तापमान में लगातार गिरावट
प्रशासन ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है, जबकि अन्य कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। अब सुबह की कक्षाओं को प्रारंभ नहीं किया जाएगा। विशेष तौर पर ग्वालियर, मुरैना और भिंड जिलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक की छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। इन जिलों में सुबह के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है, जिससे बच्चों के स्कूल आने-जाने में दिक्कत हो रही थी।
सीनियर क्लासों का समय बदला गया
स्कूल शिक्षा विभाग ने 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का समय भी बदल दिया है। अब सभी कक्षाएं सुबह 7:30 बजे की बजाय दोपहर 3 बजे से संचालित होंगी। वहीं इंदौर में पहली से आठवीं कक्षा की क्लासेस सुबह 10 बजे के बाद शुरू होंगी। सभी जिलों में सुबह 10 बजे से पहले सीनियर क्लासों को नहीं लगने की सलाह दी गई है, ताकि बच्चों और स्कूल स्टाफ को ठंड से होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके।
ठंड को देखते हुए सावधानी की अपील
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में ठंड को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को इस मौसम में सावधानी बरतने और बच्चों को सुबह बाहर भेजने में सतर्क रहने की सलाह दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि अगर किसी बच्चे को सर्दी-जुकाम है, तो उसे जबरन स्कूल आने के लिए नहीं कहा जाए।
Comments (0)