मध्य प्रदेश सरकार ने खाद वितरण को डिजिटल और पारदर्शी बनाने के लिए ई-टोकन प्रणाली शुरू की है। अब किसानों को खाद की दुकानों पर घंटों लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी। राज्य के कृषि विभाग ने एग्रीस्टेक पोर्टल (AgriStack) पर सवा करोड़ से ज्यादा किसानों की पूरी जानकारी दर्ज कर ली है, जिसमें खेती की भूमि का क्षेत्रफल, बोई जाने वाली फसलें और आवश्यक खाद की अनुमानित मात्रा शामिल है।
प्रक्रिया आसान है-
- किसान etoken.mpkrishi.org पोर्टल पर अपने आधार नंबर से लॉगिन करेंगे और OTP वेरिफिकेशन करेंगे।
- पोर्टल पर उनकी भूमि और फसल की जानकारी ऑटोमेटिक दिखाई देगी।
- ICAR की गाइडलाइंस के अनुसार वे सिफारिश की गई खाद की मात्रा चुन सकते हैं।
- फिर सरकारी सहकारी सोसाइटी या प्राइवेट रिटेलर में से अपनी पसंद का विक्रेता चुनें।
- बुकिंग पूरी होने पर ई-टोकन (QR कोड) जनरेट होगा। इसे लेकर किसान चुने हुए रिटेलर से खाद आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
सरकार भविष्य में होम डिलीवरी की भी तैयारी कर रही है, ताकि खाद सीधे किसान के घर पहुंच सके। यह प्रणाली कालाबाजारी रोकने, समय बचाने और पारदर्शिता बढ़ाने में सहायक होगी।
Comments (0)