पन्ना में सोशल मीडिया के जरिए बड़े धार्मिक आयोजनों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय महिला गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पन्ना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मऊ और जौनपुर की रहने वाली छह महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से मंगलसूत्र, कार और नकदी सहित करीब 6 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है। यह गिरोह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सत्संग, मेले और धार्मिक कार्यक्रमों की जानकारी जुटाकर भीड़ का फायदा उठाता था और महिलाओं के गले से आभूषण चोरी कर फरार हो जाता था।
सोशल मीडिया से होती थी रेकी
पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य पहले सोशल मीडिया पर बड़े धार्मिक आयोजनों की जानकारी जुटाते थे। कार्यक्रम की तारीख, स्थान और वहां जुटने वाली भीड़ का अंदाजा लगाकर आरोपी पहले से पूरी योजना बनाते थे। इसके बाद किराए की कार से मौके पर पहुंचकर भीड़ में शामिल हो जाते थे, ताकि किसी को शक न हो।
भीड़ का फायदा उठाकर करते थे चोरी
आरोपी भीड़ और अफरा-तफरी का फायदा उठाते हुए महिलाओं के गले से मंगलसूत्र चोरी कर लेते थे। ताजा मामला सलेहा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी का है, जहां हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान मची अव्यवस्था के बीच गिरोह ने दो महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी कर लिए थे। घटना के बाद आरोपी वहां से निकलने की फिराक में थे।
पुलिस की सतर्कता से गिरोह पकड़ा गया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए संदिग्धों की तलाश शुरू की और छह महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह संगठित तरीके से विभिन्न राज्यों में इसी तरह की वारदातों को अंजाम देता रहा है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य अपराधों और संभावित साथियों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि बड़े आयोजनों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क रहें तथा कीमती आभूषण पहनते समय विशेष सावधानी बरतें।
Comments (0)