मोहन कैबिनेट में मंगलवार, 13 मई को जंगली हाथियों से बचाव के लिए 47 करोड़ की योजना को हरी झंडी दी गई। इसके अलावा एमपी और महाराष्ट्र के ज्योर्तिलिंग के बीच धार्मिक सर्किट तैयार होगा। जिससे एक बार में ही श्रद्धालु सभी जगह आसानी से पहुंच सकें। कैबिनेट में प्रदेश के 9 लाख किसानों से 77.74 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा की जानकारी भी साझा की गई।
77 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं की खरीदी
5 मई तक राज्य के 3475 खरीद केंद्रों पर 9 लाख किसानों से गेहूं खरीदा गया है। अब तक कुल 77.74 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है, जिसमें से 74.42 लाख मीट्रिक टन का भंडारण हो चुका है। किसानों को 18,471 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है और बाकी 400 करोड़ रुपए का भुगतान जल्द ही किया जाएगा।
महाराष्ट्र के साथ हुए MOU की दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने बताया कि नदी जोड़ो अभियान को लेकर महाराष्ट्र सरकार के साथ एमओयू हुआ है। भविष्य में में दोनों राज्यों के बीच रोजगार, व्यापार, सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने ताप्ती बेसन मेगा रिचार्ज परियोजना का उद्घाटन किया। साथ ही दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच दोनों प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संभालने पर सहमति बनी है। इसके तहत महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के ज्योर्तिलिंग- महेश्वर, ओंमकारेश्वर, घृणेश्वर, भीमाशंकर आदि का एक सर्किट बनाने का फैसला लिया है। इस तरह के धार्मिक सर्किट योजना बनने का निर्णय लिया गया है। जिससे इन सभी ज्योर्तिलिंग पर लोग एक साथ पहुंच सकें।
Comments (0)