यूपी में विधानसभा चुनाव में अभी लगभग 3 साल का समय है। हालांकि, सभी राजनीतिक दल अभी से ही अपनी तैयारियों को बल देने लगे हैं। जहां राज्य की प्रमुख पार्टी समाजवादी पार्टी सत्ता में आने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं तो वहीं बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए पूरी तैयारी कर रही हैं। वहीं अब उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक और नए दल की एंट्री हो गई है। चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी-राम विलास (लोजपा-आरवी) 2027 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ने का ऐलान किया है।
उम्मीदवारों के नाम तय करने की तैयारी
लोक जनशक्ति पार्टी-राम विलास (लोजपा-आरवी) की राज्य सह-प्रभारी और सांसद शांभवी चौधरी ने गुरुवार को पार्टी की प्लानिंग के बारे में जानकारी दी है। शांभवी चौधरी ने बताया कि, लोक जनशक्ति पार्टी 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, हमने 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।
यूपी में भूमिका निभाना चाहते हैं चिराग
लोक जनशक्ति पार्टी-राम विलास (लोजपा-आरवी) की राज्य सह-प्रभारी और सांसद शांभवी चौधरी ने बताया है कि, पार्टी के नेता चिराग पासवान बिहार की ही तरह उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक भूमिका निभाना चाहते हैं। सांसद शांभवी चौधरी ने अपने इस बयान में आगे कहा कि, हमारा लक्ष्य राज्य में पार्टी को एक नई पहचान देना है। हम किसी पार्टी को तोड़ने के लिए नहीं बल्कि अपनी पहचान बनाने और लोगों से जुड़ने के लिए यहां आए हैं।
सदस्यता अभियान चलाएगी पार्टी
चिराग पासवान की पार्टी की नेत्री शांभवी चौधरी ने आगे बताया है कि, लोजपा राम विलास पार्टी उत्तर प्रदेश में कार्यकर्ताओं का मजबूत आधार तैयार करेगी और राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। लोक जनशक्ति पार्टी-राम विलास (लोजपा-आरवी) की राज्य सह-प्रभारी और सांसद शांभवी चौधरीके अनुसार पार्टी राज्य में युवाओं को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाएगी।
Comments (0)