COVID-19: चीन में लगातार कोरोना के मामलो में तेजी हो रही है जिसकी वजह से दुनियाभर में एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। भारत सरकार भी चीन में बने हालात को देखते हुए सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज कोरोना पर हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज सुबह साढ़े 11 बजे चीन के हालात को देखते हुए कोरोना महामारी पर बैठक करेंगे जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई बड़े ऑफिसर मौजूद रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक में आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फार्मास्यूटिकल्स, बायो तकनीक, ICMR के महानिदेशक राजीव बहर, नीती आयोग के सदस्य समेत अन्य अधिकारी शामिल हो सकते हैं।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि कोरोना के दर्ज हो रहे मामलों का सैंपल प्रयोगशाला भेजा जाएं, जिससे ये पता चल सके कि कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं हैं। वहीं अगर नया वेरिएंट सामने आता है तो उसे ट्रैक कर सकें।
ये भी पढ़े- hibiscus tea: गुड़हल की चाय का करें सेवन, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
बता दें कि चीन में कोरोना से बुरा हाल हो रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में अगले 90 दिनों में 60 फीसदी आबादी कोरोना की चपेट में आ जाएगी। साथ ही ये कहा कि तेजी से फैलते संक्रमण के चलते लाखों में लोगों की मौत हो सकती है।
Comments (0)