School Closed: देशभर में हड्डी कपा देने वाली ठंड़ पड़ रही है। ऐसे में ठंड के कहर को देखते हुए। पंजाब सरकार ने स्कूलों की छुट्टियों (School Closed) को बढ़ाने का फैसला लिया है। पंजाब में अब स्कूल 9 जनवरी को खुलेंगे। राज्य सरकार ने 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। जिसके बाद राज्य में ठंड के कहर को देखते हुए। सरकार ने छुट्टियों को बढ़ाने (School Closed) का फैसला लिया है। बता दें कि, राज्य के बड़े हिस्से में शीतलहर का कहर जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में राज्य में घने कोहरे का अनुमान जताया है।
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
पंजाब सरकार ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए रविवार को स्कूलों की छुट्टियां एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी है। इस बात की जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- “राज्य में कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में छुट्टियां दो जनवरी से बढ़ाकर आठ जनवरी कर दी गई हैं।” Read more- Dream11 Unplug Policy: शानदार पॉलिसी !छुट्टी के दिन कर्मचारी को फोन करना पड़ेगा मंहगा, लग सकता है 1 लाख का जुर्माना
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब के बड़े हिस्से में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में राज्य में घने कोहरे का अनुमान जताया है। हालांकि अगर ठंड और बढ़ती है तो सरकार स्कूलों में अवकाश और बढ़ा सकती है। वही अगर ठंड में गिरावट आती है तो सरकार स्कूलों को खोल सकती है।
Comments (0)