भारत का विधि आयोग अगले सप्ताह ‘वन नेशन, वन पोल’ (ONOP) पर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए तैयार है. रिपोर्ट कानून एवं न्याय मंत्रालय और एक उच्च स्तरीय समिति को सौंपी जाएगी. विधि आयोग के शीर्ष सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रिपोर्ट अगले सप्ताह सौंपी जाएगी.आयोग के सामने सबसे बड़ी बाधा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की सुविधा के लिए आवश्यक संवैधानिक संशोधन थे. हालांकि, सभी बाधाओं पर अब ध्यान दिया जा चुका है, सूत्रों ने कहा कि रिपोर्ट पूरी होने के करीब है.
'वन नेशन, वन पोल' (ONOP) पर भारत का विधि आयोग अगले सप्ताह रिपोर्ट सौंपने जा रहा है.
Comments (0)