सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मंगलवार यानी 6 नवंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें अलग-अलग दलों के सदन के नेता हिस्सा लेंगे। इसमें बैठक में सदन का सुचारु रूप से कामकाज सुनिश्चित करने, सत्र के दौरान विधायी कार्यों एवं इससे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा और यह 29 दिसंबर को समाप्त होगा। इस सत्र में 17 बैठकें होंगी।
पहले 2 दिन चुनाव रिजल्ट हावी रहेंगे
दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजों के साथ संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन शुरू होगा और इसके अगले दिन गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जारी किया जाएगा। उम्मीद है कि सत्र के पहले 2 दिन चुनाव रिजल्ट हावी रहेंगे।
16 विधेयकों की सूची जारी की थी
सूत्रों के अनुसार, इस बार पारंपरिक तौर पर सत्र से पहले आयोजित किये जाने वाले सर्वदलीय बैठक के स्थान पर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाने का निर्णय किया गया है। पिछले सप्ताह सरकार ने शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किये जाने वाले 16 विधेयकों की सूची जारी की थी।
ये भी पढ़े- छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल, कुमारी शैलजा बनी कांग्रेस की नई प्रभारी, पद से हटाए गए पीएल पुनिया
पीएम मोदी के उपस्थित रहने की संभावना है
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बैठक के लिए लोकसभा व राज्यसभा में विभिन्न दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा है। इसमें पीएम मोदी के उपस्थित रहने की संभावना है। संसद के शीतकालीन सत्र में लिए जाने वाले संभावित विधायी कार्यों और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिये लोकसभा एवं राज्यसभा में राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र के सुचारू रूप से संचालन के लिये सभी दलों के नेताओं से सहयोग की अपेक्षा की है।
Comments (0)