nasal vaccine: भारत सरकार ने दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इस वैक्सीन को बनाया है। नाक से ली जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जा सकेगा। इस वैक्सीन को सबसे पहले इसे निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए लोगों को पैसे देने होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे आज से ही कोरोना टीकाकरण प्रोग्राम में शामिल कर लिया गया है।
इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन दोनों को ब्लॉक करेगी
भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACC रखा गया है। इस वैक्सीन को नाक के द्वारा शरीर में पहुंचाया जाएगा। ये वैक्सीन शरीर में जाते ही कोरोना के इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन दोनों को ब्लॉक करती है। इस वैक्सीन में इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती, इसलिए इससे चोट लगने का खतरा नहीं है। साथ ही हेल्थकेयर वर्कर्स को भी खास ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। भारत बायोटेक ने इस नेजल वैक्सीन को अपने 4 हजार वॉलिंटियर्स पर ट्राय किया है। लेकिन वैक्सीन का किसी भी वॉलिंटियर्स पर कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा।
स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक
बता दें कि भारत में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज दोपहर 3 बजे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि मीटिंग में कोरोना की स्थिति और तैयारियों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार लोगों को मास्क लगाने की सलाह भी दे सकती है।
मॉक ड्रिल का आयोजन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि मंगलवार से देश भर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही क्रिसमस और नए साल को देखते हुए नए दिशा निर्देश भी दिए जा सकते हैं। मंत्रालय ने कहा कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। त्योहारी सीज़न के दौरान, कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन के लिए जागरूकता पैदा करना बहुत जरुरी है। ये भी पढ़े- Indian Railways: ट्रेनों पर कोहरे का कहर, इंडियन रेलवे ने आज 210 ट्रेनों को किया रद्द
Comments (0)