BJY: अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी के बाद अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भी राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (BJY) को लेकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि एक नौजवान भीषण ठंड में देश में पैदल चल रहा है, ये प्रशंसनीय है। न तो संघ और न ही देश के प्रधानमंत्री ने उनकी यात्रा की आलोचना की है। एक 50 साल का नौजवान देश को समझ रहा और 3,000 किमी पैदल चल रहा है तो हम इसकी प्रशंसा ही करेंगे।
ये भी कहा
महासचिव चंपत राय ने कहा कि मैं तो कहता हूं कि आप सबको भी हिंदुस्तान की पदयात्रा करके भारत का अध्ययन करना चाहिए। न तो संघ और न ही देश के प्रधानमंत्री ने उनकी यात्रा की आलोचना की है। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने भी यात्रा को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि भारत माता का नाम लेकर जो भी कुछ करता है वह कोई भी हो हम उसकी सराहना करेंगे। उनकी यात्रा से भारत जुड़ रहा है या नहीं, यह नहीं पता लेकिन राष्ट्र को जुड़ना चाहिए।
मुख्य पुजारी ने पत्र लिखकर किया समर्थन
आज से एक दिन पहले यानि सोमवार को राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने पत्र भेजकर भारत जोड़ो यात्रा की सराहना की थी। और इसकी सफलता के लिए शुभकामना दी। राहुल को भेजे गए पत्र में उन्होंने लिखा है कि आपकी जो यह देश जोड़ने की यात्रा है वह पूर्ण हो। जो लक्ष्य लेकर आप चल रहे हैं उसमें आपको सफलता मिले। देश के हित में जो भी कार्य कर रहे हैं, वह वास्तव में सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय है। हमारी मंगल कामना है कि आपकी यात्रा सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
30 जनवरी खत्म होगी यात्रा
बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके स्थित हनुमान मंदिर से निकलकर दोपहर में गाजियाबाद में दाखिल हुई। कांग्रेस महासचिव ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी श्रीनगर में तिरंगा फहराएंगे और यहीं पर यात्रा का समापन होगा।
Read More- Vande Bharat : बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर दूसरी बार फेंके गए पत्थर
Comments (0)