Delhi Mayor elections: राजधानी दिल्ली में नगर निगम के मेयर के चुनाव से पहले हंगामा हो गया है। बता दें कि, पार्षदों को शपथ दिलाने के मामले में 'आप' के विधायकों ने सदन में हंगामा किया। AAP के पार्षदों ने बताया कि, मनोनीत पार्षद गैरकानूनी तरीके से सदन में भेजे गए हैं उनको शपथ नहीं दिलाई जानी चाहिए। वहीं सदन के अंदर BJP और AAP के पार्षदों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।
BJP की ओर से रेखा गुप्ता उम्मीदवार
आपको बता दें कि, आप पार्टी ने आशु ठाकुर के साथ 2 उम्मीदवारों शैली ओबेरॉय को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी की ओर से मेयर चुनाव के लिए पार्षद रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा गया है। वहीं आप ने डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल और जलज कुमार को राम नगर पार्षद कमल बागरी के खिलाफ खड़ा किया है।
कांग्रेस ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया
बता दें कि, इससे पहले AAP ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा मेयर चुनाव के लिए BJP की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर आपत्ति जाहिर की। वहीं, कांग्रेस ने इस चुनाव में मतदान में हिस्सा न लेने का फैसला किया है।
मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो! चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की गैरकानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की गैरकानूनी नियुक्ति, और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना। अगर जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किस लिए?
ये भी पढ़ें - Corona Virus: जबलपुर में ऑस्ट्रेलिया से आई महिला कोरोना पॉजिटिव, घर में किया आइसोलेट
ये भी पढ़ें - Railway Advice: सोनू सूद ने ट्रेन के गेट पर बैठकर किया सफर, रेलवे ने दी नसीहत, कहा- ये खतरनाक हो सकता है प्लीज ऐसा न करें
Comments (0)