New Delhi: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा की संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेता शामिल हुए। इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। इसी दौरान पीएम मोदी ने एक प्रस्ताव रखा, जिसमें उन्होंने साल 2023 (Year 2023) को इंटरनेशनल मिलेट ईयर के रूप में मनाया जाने की बात कही।
आपको बता दें कि साल 2023 को इंटरनेशनल मिलेट ईयर के रूप में मनाया जाएगा, ये विषय प्रधानमंत्री मोदी ने रखा है। मिलेट्स से पोषण अभियान को बढ़ावा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि लाखों लोग G-20 में आ रहे हैं, जहां भी संभव होगा हम खाने में उनके लिए मिलेट्स से बना कुछ खाना भी रखेंगे।
प्रह्लाद जोशी ने कहा- PM मोदी ने मिलेट्स की गीत स्पर्धा, मिलेट्स की निबंध स्पर्धा, मिलेट्स पर स्कूल-कॉलेजों में चर्चा का आह्वान भी किया है, उन्होंने कहा है कि ये एक जन आंदोलन बनना चाहिए।
पिचाई ने की मोदी से मुलाकात
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने सोमवार को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है। पिचाई ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया कि आपकी (पीएम मोदी) के नेतृत्व के अंदर तकनीकी बदलाव की तेज रफ्तार को देखना प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि वे हमारी मजबूत पार्टनरशिप को आगे भी जारी रखेंगे। और भारत की जी-20 में ओपन, कनेक्टेड इंटरनेट की बात का समर्थन करते हैं।
Read more- BJP parliamentary meeting: बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे मौजूद
Comments (0)