PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बच्चों से परीक्षा पे चर्चा के तहत बातचीत करेंगे। इस साल 'परीक्षा पे चर्चा' का आयोजन 27 जनवरी 2023 को किया जाएगा। ये आयोजन तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम की मेजबानी शिक्षा मंत्रालय करेगा। पीएम के इस कार्यक्रम की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी है।
MyGov पर प्रतियोगिताओं के आधार पर चुने गए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा PCC किट उपहार में दी जाएगी। पीएम हर साल 'परीक्षा पे चर्चा' के द्वारा छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करते हैं। इस दौरान पीएम छात्रों को परीक्षा के समय तनाव मुक्त रहने के लिए मंत्र देते हैं। साथ ही परीक्षाओं को उत्सव की तरह मनाने की सलाह भी देते हैं।
हर साल की तरह इस साल भी प्रोगाम में पीएम मोदी 9वीं से 12वीं तक के छात्र- छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के तनाव से निपटने के गुर सिखाएंगे और उन्हें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करेंगे। वहीं, शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा कि, "इंतजार खत्म! #PPC2023 27 जनवरी 2023 को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। माननीय पीएम श्री @narendramod छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे। #ExamWarriors।” हर साल इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इस पूरे कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट भी होता है।
ये भी पढ़े- Rajnath Singh: राजनाथ सिंह ने किया 28 इंफ्रा परियोजना का उद्घाटन, सीमावर्ती राज्यों का किया दौरा
Comments (0)