पंजाब के मनसा जिले में बीती 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात हमलावरों ने दिन-दहाड़े हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही पंजाब की सियासत का माहौल गर्म देखा जा रहा है। सिद्धू को लगातार मिल रही धमकियों के बीच उनकी सुरक्षा कम किए जाने के बाद उनकी हत्या से पंजाब की मान सरकार को विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं इस बीच सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने सिद्धू के हत्या की जांच CBI से कराने की मांग की है। फिलहाल आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ और पंचकुला के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वह सिद्धू मुसेवाला के परिवार से मिल सकते हैं। मूसेवाला के पिता गृहमंत्री अमित शाह से अपने बेटे की हत्या की जांच CBI से कराने की मांग कर सकते हैं।
सीएम भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की थी
शुक्रवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की थी। हालांकि इस दौरान उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। बता दें कि हाल ही में पंजाब की सरकार ने 424 लोगों की सुरक्षा घेरे को कम कर दिया था, जिसमें सिद्धू मूसेवाला भी शामिल थे।
ये भी पढ़े- जम्मू – कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर, तीन जवान घायल
29 मई को बेखौफ बदमाशों ने सिद्धू की हत्या कर दी थी
पंजाब पुलिस ने 28 मई को जैसे ही सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम की थी, उसके अगले ही दिन 29 मई को बेखौफ बदमाशों ने सिद्धू की हत्या कर दी थी। पहले सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में 4 पंजाब पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। सुरक्षा को कम करते हुए दो पुलिस कमांडो को हटा लिया गया था।
Comments (0)