तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट के मुद्दे पर देश की सियासत गरमागई है। गुरुवार को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पिछली वाईएसआर सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासनकाल में तिरुपति मंदिर में जो प्रसाद के रुप में लड्डू दिया जाता है उसको बनाने में पशु चर्बी का उपयोग किया जाता है। प्रतिद्वंद्वी वाईएसआर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'पिछले 5 साल में YSR कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने तिरुमाला की पवित्रता को धूमिल किया। उन्होंने 'अन्नदानम' (मुफ्त भोजन) की गुणवत्ता से समझौता किया।' सत्ताधारी टीडीपी ने दावा किया है कि गुजरात स्थित पशुधन प्रयोगशाला की तरफ से मिलावट की पुष्टि की गई है। यह भी पढ़े -तिरुपति के प्रसाद में मिलाई गई जानवरों की चर्बी, कहा - जगन सरकार ने धूमिल की मंदिर की पवित्रता
तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट के मुद्दे पर देश की सियासत गरमागई है। गुरुवार को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पिछली वाईएसआर सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासनकाल में तिरुपति मंदिर में जो प्रसाद के रुप में लड्डू दिया जाता है उसको बनाने में पशु चर्बी का उपयोग किया जाता है।
Comments (0)