जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर मुकदमा चलेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई को लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केस चलाने की मंजूदी दे दी है। सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में यह जानकारी दी है। जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में 30 से ज्यादा आरोपी हैं। लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मिल गई।
सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि अन्य आरोपियों के खिलाफ सेंक्शन हासिल करने की प्रक्रिया जारी है। अन्य आरोपियों के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी मिलने में अभी 15 दिन और लगेंगे। कोर्ट ने सीबीआई से मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। 15 अक्टूबर को कोर्ट चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर सुनवाई करेगा।
Comments (0)