प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान 28,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेल और सड़क बुनियादी ढ़ाचा परियोजनाओ का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी कल 21 जून को योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम ने जनसभी को संबोधित कर बताया कि, आज कर्नाटक में 5 नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स, 7 रेलवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया गया है। कोंकण रेलवे के शत प्रतिशत बिजलीकरण के जरुरी पड़ाव के हम साक्षी बने हैं। ये सारे प्रोजेक्ट्स कर्नाटका के युवाओं, मध्यम वर्ग, किसानों, श्रमिकों, उद्यमियों को नई सुविधा देंगे, नए अवसर देंगे।
ये भी पढे़- इंदौर : बाहरी प्रत्याशी का विरोध, रहवासियों ने जताई नाराजगी
हर संभव माध्यमों पर डबल इंजन की सरकार काम कर रही है
पीएम ने कहा कि बैंगलुरु जो जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रेल, रोड, मेट्रो, अंडरपास, फ्लाईओवर, हर संभव माध्यमों पर डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। बैंगलुरु के जो suburban इलाके है, उनको बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़े- अग्निपथ योजना के विरोध पर बोले सांसद सुनील सोनी, कहा – अराजकता फैलाने का काम किया जा रहा
देश के उन हिस्सों में भी रेल को पहुंचाया है, जहां के बारे में कभी सोचा भी कठिन था
पीएम ने संबोधन को वक्त कहा कि, भारतीय रेलवे अब तेज भी हो रही है। हमने देश के उन हिस्सों में भी रेल को पहुंचाया है, जहां के बारे में कभी सोचा भी कठिन था। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल अब वो सुविधाएं, वो महौल भी देने का प्रयास कर रही है जो कभी एयरपोर्ट और हवाई यात्रा में ही मिल सकती थी। भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर बेंगलुरु में बना आधुनिक रेलवे स्टेशन भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।
ये भी पढे़- अग्निवीरों की भर्ती के लिए हुआ नोटिफिकेशन जारी, जुलाई से शुरु होगें रजिस्ट्रेशन
Comments (0)