Heart attack News : उत्तर भारत में घने कोहरे का कहर लगातार जारी है। कठाके की ठंड़ के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में शीतलहर के चलते बीते आठ दिनों में उत्तर प्रदेश (Heart attack News ) के कानपुर जिले और आस-पास के जिलों के 114 हृदय रोगियों की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी हैं। लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान में इलाज के दौरान 51 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 63 मरीज हार्ट अटैक पड़ने के बाद मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचे। बता दें कि, 1 से 8 जनवरी के बीच हृदय रोग संस्थान की ओपीडी और इमरजेंसी में कुल 5,273 मरीज समस्या लेकर आए।
रविवार को भी यहां इलाज के दौरान पांच मरीजों की मौत हो गई, जबकि 11 मरीजों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही सांसें थम चुकी थीं। हृदय रोग संस्थान के निदेशक डा. विनय कृष्ण ने बताया कि हाइपरटेंशन, मधुमेह और दिल की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए कड़ाके की सर्दी जानलेवा साबित हो रही है। इनमें उम्रदराज व्यक्ति ही नहीं युवाओं की भी काफी संख्या है। Read more- Railway : घने कोहरे ने रोकी रफ्तार, 2 घंटे देरी से चल रही हैं 29 ट्रेनें
7 दिन में 373 मरीज भर्ती, 218 का हुआ आपरेशन
पिछले सात दिनों में हृदय रोग संस्थान में 373 मरीजों को भर्ती किया गया। इसमें 218 मरीज ऐसे रहे जिनका आपरेशन किया गया, जबकि 114 लोगों की जान चली गई। निदेशक के मुताबिक, पिछले वर्षों में एक सप्ताह में यह मौत का सर्वाधिक आंकड़ा हो सकता है।
Comments (0)