Dream11 Unplug Policy: वीक ऑफ एक ऐसा शब्द जिसे सुनते ही आनंद की अनुभूति होती है। Week off के पहले ही हम उस दिन को कैसे इंज्वाय करेगें उसकी प्लानिंग कर लेते है। लेकिन अक्सर हमारे इस प्लान पर पानी फिर जाता है। ज्यादातर ऐसा होता है कि, उस दिन आफिस से बॉस का कॉल या मैसेज आ जाता है और कर्मचारियों को परेशान करने से बाज नहीं आते। कर्मचारी उस दिन को टेंशन में ही निकाल देते है और इंज्वाय नहीं कर पाते है।
जहां एक तरफ कर्मचारियों के साथ वीफ ऑफ पर ऐसा व्यवहार किया जाता है तो वहीं दूसरी ओर एक कंपनी है जो अपने कर्मचारियों के लिए एक गजब की पॉलिसी लेकर आई है। इस पॉलिसी के तहत कर्मचारी को छुट्टी दिन फोन नहीं किया जाएगा। अगर ऐसा किया जाता है तो उसे 1 लाख रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा। जी हां दरअसल, फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 नाम की कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए एक शानदार पॉलिसी लेकर आई है। जिसमें अगर बॉस कर्मचारी को छुट्टी के दिन फोन करेगा तो उसे 1 लाख रुपए तक जुर्माना भरना पड़ेगा। इस पॉलिसी से कर्मचारी इस पॉलिसी से बेहद खुश हैं।
इतना लगेगा जुर्माना
मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, कंपनी के संस्थापक हर्ष जैन और भावित सेठ का कहना है कि जो भी कर्मचारी ‘अनप्लग’ अवधि के दौरान किसी अन्य कर्मचारी को कॉल या मैसेज करेगा। उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। कंपनी में हर किसी के पास ‘अनप्लग’ समय हो सकता है। भले ही उनकी स्थिति, किराए की तारीख या अन्य कोई भी कारण हों। संस्थापकों के अनुसार, पॉलिसी को यह सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है कि कंपनी किसी कर्मचारी पर निर्भर न हो। कर्मचारियों का मानना है कि काम में अपना बेस्ट देने के लिए फ्रेश, खुशी और नई ऊर्जा महसूस करना जरूरी है। READ MORE- Happy New Year 2023: नए साल का आगाज, मंदिर में दिखी लोगो की भीड़, PM Modi ने भी दी बधाई
Comments (0)