New Delhi: गृह मंत्रालय ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) की सुरक्षा बढ़ा दी है। अब उन्हें पूरे देश में जेड श्रेणी में रखा जाएगा। इससे पहले, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल उन्हें केवल पश्चिम बंगाल में 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करता था।
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि, नित्यानंद राय को अब Z कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी। जिसके बाद से उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के 33 कमांडो तैनात होंगे। जानकारी के अनुसार, आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
IB की रिपोर्ट पर लिया फैसला
खुफिया एजेंसी (आईबी) ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता जिहादियों के निशाने पर हैं। इस लिस्ट में बिहार के दिग्गज बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का नाम भी शामिल है। आईबी की इसी रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय ने नित्यानंद राय की सुरक्षा में बढ़ोतरी की है।
इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार समेत देश के सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया था। आईबी रिपोर्ट के मुताबिक, अंसार गजावातुल हिन्द आतंकी संगठन की ओर से नित्यानंद राय की जान को खतरा बताया गया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि अंसार गजावातुल हिन्द के नए अंतरिम कमांडर अमीर गाजी खालिद इब्राहिम ने भारतीय मुस्लिम युवाओं को उकसाने की कोशिश की है। आईबी रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है।
क्या होती है Z सुरक्षा
Z कैटेगरी सिक्योरिटी सेफ्टी को बढ़ाने के लिए दी जाती है, जिसमें 22 सुरक्षाकर्मी गार्ड होते हैं। इसमें नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के 4 या 5 कमांडर भी शामिल किए जाते हैं। यह सुरक्षा दिल्ली पुलिस या सीआरपीएफ (CRPF) मुहैया कराती है। इस कैटेगरी की सुरक्षा में एस्कॉर्ट कार भी होती है। इसमें तैनात कमांडोज के पास सब मशीनगन और आधुनिक संचार के साधनों (modern means of communication) रहते हैं। इस कैटेगरी में तैनात किए गए कमांडोज मार्शल ऑर्ट सीखे हुए होते हैं जो बिना हथियार के भी लड़ने का हुनर रखते हैं।
Read More- Owaisi ने BJP पर अल्पसंख्यकों की अनदेखी करने का लगाया आरोप
Comments (0)