गुजरात में जीत के साथ वापसी करने के बाद बीजेपी आगे के लिए मिशन पर जुट गई है। बीजेपी ने अभी से मिशन 2024 पर काम करना शुरू कर दिया है। 2024 के लिए रणनीति तैयार करने के लिए बीजेपी ने बुधवार यानी आज संसदीय दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में गुजरात में अखंड जीत दिलाने के लिए पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा।
बीजेपी संसदीय दल की बैठक संसद की लाइब्रेरी हॉल में शुरू हो चुकी है। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत सांसद पहुंचने लगे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुछ देर में पहुंचने वाले हैं। बता दें कि इस बैठक में पीएम मोदी का सम्मान के अलावा अन्य चुनावी राज्यों की स्थितियों पर भी चर्चा की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के सांसदों को पीएम मोदी की तरफ से कोई टास्क मिल सकता है। सांसदों को 2024 के लिए तैयारी करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। जिन क्षेत्रों में कम वोट मिले थे, उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया जा सकता है।
ये भी पढ़े- कमलनाथ ने लगाई चुनावी वादों की झड़ी
बीजेपी ने गुजरात में लगातार 7वीं बार अपनी सरकार बनाई है। बीजेपी सरकार में सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ 17 मंत्रियों ने भी शपथ ले ली है। मंत्रिपरिषद में विभागों का बंटवारा भी हो चुका है।
Comments (0)